Jehanabad : धान खरीद की गति धीमी अब तक 7621 एमटी हुई है खरीद
जिले मे घान खरीद की गति काफी मंद है. 15 नवंबर से धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू हुआ है. एक माह से अधिक बीत जाने के बाद भी अबतक 1230 किसानों से मात्र 7621 एमटी धान की खरीद हुई है.
जहानाबाद नगर.
जिले मे घान खरीद की गति काफी मंद है. 15 नवंबर से धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू हुआ है. एक माह से अधिक बीत जाने के बाद भी अबतक 1230 किसानों से मात्र 7621 एमटी धान की खरीद हुई है. हालांकि धान अधिप्राप्ति की जिम्मेदारी 89 पैक्स और व्यापार मंडल को सौंपी गई है. सहकारी समितियों को धान खरीद के लिए चयनित किया गया है, उन्हें एक-एक लॉट का सीसी लिमिट किया गया था. एक लॉट की खरीद का पैसा समाप्त हो जाने के बाद सरकारी समितियां द्वारा किसानों से धान लेना बंद कर दिया गया था. लिमिट के बाद धान खरीद का कार्य फिर से आरंभ हुआ है. इधर, किसानों का कहना है कि पैक्स और व्यापार मंडल में धान बेचने की प्रक्रिया और पैसे के भुगतान की जटिलता से लोग व्यापारियों के पास ही जाना ज्यादा मुनासिब समझते हैं. हालांकि सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य इस वर्ष पिछले साल की तुलना में अधिक कर दी गई है ताकि किसान बिचौलियों के पास धान की बिक्री नहीं करें. फिर भी विवश होकर किसानों को औने-पौने दामों में बिचौलिए के हाथों धान बेचने को मजबूर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
