किंजर में शांतिपूर्ण वातावरण में कराया गया पैक्स चुनाव

किंजर पैक्स चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न हो गया. सुबह 7 बजे से प्रारंभ होकर 4:30 बजे तक यह मतदान चला. मतदान केंद्र में पहुंचे सभी मतदाता अपने-अपने मतदान का प्रयोग कर चुके थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 11:14 PM

किंजर. किंजर पैक्स चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न हो गया. सुबह 7 बजे से प्रारंभ होकर 4:30 बजे तक यह मतदान चला. मतदान केंद्र में पहुंचे सभी मतदाता अपने-अपने मतदान का प्रयोग कर चुके थे. सभी मत पेटियों को पोलिंग एजेंट के निगरानी में सील की गयी. मतपेटियों को सील करने के बाद पुलिस संरक्षण में मतगणना के लिए करपी प्रखंड कार्यालय भेजा गया. कुल पांचों मतदान केंद्र मिलाकर, कुल 1869 वोट पड़े, जबकि कुल मतों की संख्या 3286 है. समाचार प्रेषण तक दोनों पक्ष अपने-अपने उम्मीदवार का जीत का विश्लेषण करते नजर आये.

चुनाव को लेकर दिन भर लगता रहा जाम :

किंजर राजकीय मध्य विद्यालय परिसर स्थित कुल पांच मतदान केन्द्रों पर कुल 3286 मतदाताओं को अपनी-अपनी मतों का प्रयोग करना था, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए कुल दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. दोपहर बाद एसडीपीओ कृति कमल, एसडीओ ओमप्रकाश कुमार, पुलिस निरीक्षक कुर्था अजय कुमार सिंह तथा थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी, एसआई रविरंजन कुमार सहित सैप बल सहित कई पुलिस पदाधिकारी, महिला पुलिस भी काफी संख्या में तैनात थी, फिर भी किंजर पुल से किंजर बाजार के पइन पर स्थित मुहल्ला तक रुक-रुक कर दिनों भर एनएच 33 जाम होती रही और पुलिस के प्रयास से जाम हटती रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है