रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन
प्रखंड क्षेत्र के खजूरी खेल मैदान में दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के तहत जीविका अरवल के द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया.
By AMLESH PRASAD |
December 12, 2025 11:19 PM
...
करपी. प्रखंड क्षेत्र के खजूरी खेल मैदान में दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के तहत जीविका अरवल के द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन जिलाधिकारी अमृषा बैंस के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर दिया गया. उद्घाटन के बाद डीएम ने मेले में स्थापित किए गए सभी स्टॉल का निरीक्षण किया और उपस्थित कंपनियों द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं, चयन प्रक्रिया तथा रोजगार अवसरों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए ऐसे आयोजन बहुत ही उपयोगी है. युवाओं को घर के समीप रोजगार उपलब्ध करवाने में यह रोजगार मेला काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण रोजगार प्राप्त करने के लिए शिक्षा एवं कौशल विकास अत्यंत आवश्यक है. युवाओं को कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ अवश्य उठाना चाहिए. रोजगार मेले में 20 कंपनियों के द्वारा विभिन्न तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्र में रोजगार से संबंधित अवसर उपलब्ध करवाए गए जिनमें टेक्नीशियन, सेल्स एवं फाइनेंस, एग्जीक्यूटिव, कस्टमर सपोर्ट, वेयरहाउस, सिक्योरिटी गार्ड, हेल्थ केयर स्टाफ, कंस्ट्रक्शन वर्कर तथा अन्य सेवाएं शामिल हैं. मेले में कुल 977 युवाओं ने पंजीकरण करवाया जिनमें से 45 युवाओं को ऑन द स्पॉट रोजगार से संबंधित ऑफर लेटर जिलाधिकारी के द्वारा प्रदान किया गया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी माला कुमारी, ओएसडी ऋषिकेश तिवारी तथा अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं जीविका समूह की दीदी का उपस्थित थी. जिलाधिकारी ने रोजगार मेला के आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाली सभी इकाइयों को धन्यवाद दिया तथा भविष्य में ऐसे अवसर नियमित रूप से उपलब्ध करवाने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है