Jehanabad : 25 सूत्री मांगों पर एक माह बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, शिक्षकों में आक्रोश

स्थानीय यदुनंदन महतो छात्रावास होरिलगंज जहानाबाद में बिहार राज्य शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक शंभू कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसका संचालन मोर्चा के सचिव संदीप पासवान ने किया.

जहानाबाद नगर. स्थानीय यदुनंदन महतो छात्रावास होरिलगंज जहानाबाद में बिहार राज्य शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक शंभू कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसका संचालन मोर्चा के सचिव संदीप पासवान ने किया. बैठक में नेताओं ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक 2820, 22 दिसंबर के द्वारा 23 दिसंबर 2025 को संयुक्त मोर्चा प्रतिनिधिमंडल से 25 सूत्री मांग पर अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर वार्ता की गयी जिस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल से 15 दिनों में 25 सूत्री मांग पूरा करने का आश्वासन दिया गया था जिसके फल स्वरुप मोर्चा के चल रहे आंदोलन को स्थगित कर दिया गया था परंतु एक माह बीत जाने के बाद भी शिक्षकों की समस्या यथावत बनी हुई है, जैसे कालबद्ध प्रोन्नति, बकाया वेतन भुगतान, सेवा पुस्तिका संधारण, प्रधान शिक्षकों का वेतन निर्धारण एवं बकाया वेतन, 2018 में प्रोन्नत प्रधानाध्यापक का बकाया अंतर वेतन आदि समस्या लंबित रहने के बावजूद समझौता मांग पत्र को रद्दी की टोकरी में फेंक दिया गया यहां तक की कार्यालय में विभिन्न प्रकार के स्रोत अपना कर लेखपाल के जरिए तथा दलाल बिचौलियों के माध्यम से कार्यालय में भ्रष्टाचार बढ़ गया है. विवश होकर बैठक में सर्व सहमति से 14 फरवरी को जहानाबाद (समाहरणालय )के समक्ष एक दिवसीय धरना का निर्णय लिया गया. बैठक को निम्नलिखित शिक्षक प्रतिनिधियों ने संबोधित करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया. सत्येंद्र कुमार ,दानिश अली अकबर, मोहम्मद जनरल इरशाद, साजिद जमा ,अरविंद कुमार राकेश, सुदर्शन प्रसाद मुकेश भारती ,शैलेंद्र कुमार मुकेश कुमार, अजय कुमार ,राम रतन कुमार ,भूषण प्रसाद सिंह कौशलेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, उमेश कुमार ,संतोष कुमार ,शंकर चौधरी, दिनेश प्रसाद सिंह, मोहम्मद फिरोज, बृजनंदन कुमार, मुन्ना कुमार सहित अन्य शिक्षक शामिल हुए और अपना विचार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By MINTU KUMAR

MINTU KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >