Jehanabad : सभापति की अध्यक्षता में हुई तदर्थ समिति की पहली बैठक
किंजर मिर्जापुर स्थित मगध विश्वविद्यालय से स्थाई संबंधता प्राप्त मुद्रिका सिंह यादव महाविद्यालय को सफल संचालन के लिए तदर्थ समिति का विश्वविद्यालय द्वारा गठन किया गया है.
By MINTU KUMAR |
किंजर. किंजर मिर्जापुर स्थित मगध विश्वविद्यालय से स्थाई संबंधता प्राप्त मुद्रिका सिंह यादव महाविद्यालय को सफल संचालन के लिए तदर्थ समिति का विश्वविद्यालय द्वारा गठन किया गया है. समिति में प्राचार्य सहित कुल पांच लोग शामिल हैं जिसमें जनप्रतिनिधि सदस्य समिति के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह सभापति बिहार विधान परिषद अरवल के अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार को सरकारी प्रतिनिधि सदस्य डॉ अमित कुमार सिंह स्नातकोत्तर वनस्पति विभाग मगध विश्वविद्यालय बोधगया को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सचिव बनाया गया है. डॉ अतुल कुमार श्रीवास्तव, स्नात्तकोत्तर रसायन विभाग मगध विश्वविद्यालय को शिक्षाविद सदस्य तथा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अवधेश प्रसाद को पदेन सदस्य बनाया गया है. तदर्थ समिति की बैठक विधान परिषद के सभापति की अध्यक्षता में संपन्न हुई. अध्यक्ष सचिव सहित सभी सदस्यों को प्राचार्य की ओर से बुके अंगवस्त्र एवं महात्मा बुद्ध की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया. वही सभापति ने सर्वप्रथम मुद्रिका सिंह यादव की प्रतिमा पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की इसके अलावा सभापति ने मिर्जापुर प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में जाकर निरीक्षण किया. बैठक में कॉलेज परिसर में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने महाविद्यालय को सफल संचालन आय व्यय का संधारण महाविद्यालय के बैंक खाता का संचालन के लिए प्राचार्य अवधेश प्रसाद एवं सचिव डॉक्टर अमित कुमार सिंह विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सह सचिव द्वारा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है