हुलासगंज के मुरगांव एपीएचसी में मनाया गया राष्ट्रीय नवजात सप्ताह

नवजात शिशु के लिए उसके जन्म के पहले 28 दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है और इस समयाविधि उसकी विशेष देखभाल आवश्यक है.

By AMLESH PRASAD | November 21, 2025 10:33 PM

जहानाबाद. नवजात शिशु के लिए उसके जन्म के पहले 28 दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है और इस समयाविधि उसकी विशेष देखभाल आवश्यक है. नवजात शिशु को माता जन्म के पहले घंटे में स्तनपान जरूर कराएं. नवजात शिशु का सभी प्रकार के टीकाकरण सुनिश्चित करें. नवजात को स्तनपान के अलावा किसी अन्य प्रकार का तरल पदार्थ नहीं दें. शिशु को छह माह तक सिर्फ स्तनपान हीं कराएं. ऐसे नवजात जिनका जन्म समय से पूर्व हुआ है, उनकी विशेष निगरानी और संवेदनशील देखभाल महत्वपूर्ण है. ऐसे नवजात में संक्रमण का खतरा अधिक होता है. यह बातें शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग तथा उसकी सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन द्वारा जिला के हुलासगंज प्रखंड के मुरगांव अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय नवजात सप्ताह को लेकर आयोजित एक जागरूकता कार्यक्रम के दौरान डॉ राजीव कुमार ने गर्भवती और धात्री महिलाओं को संबोधित करते हुए कही.

शिशु देखभाल के महत्व को बढ़ाने पर बल : इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था पीरामल फांउडेशन की प्रोग्राम मैनेजर नंदिनी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 15 से 21 नवंबर तक राष्ट्रीय नवजात सप्ताह मनाया जाता है. इस सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य नवजात शिशुओं की देखभाल के महत्व को बढ़ावा देना और जनसमुदाय में शिशु देखभाल के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. सप्ताह मनाने का ध्येय है कि हर शिशु सुरक्षित एवं स्वस्थ जीवन प्राप्त कर सके. इस सप्ताह का थीम एवरी टच, एवरी टाइम, एवरी बेबी है. इस मौके पर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को नवजात शिशु स्वास्थ्य के देखभाल के आवश्यक चरण, पोषण तथा मातृ स्वास्थ्य विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. इस मौके पर पीरामल फांउडेशन के जीतेंद्र कुमार, हर्ष कुमार, हुलासगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बीसीएम शमीमा कुमार व अन्य मौजूद रहे. स्वाथ्यकर्मियों द्वारा माताओं को नवजात की स्वच्छता, समय पर स्तनपान, टीकाकरण तथा खतरे के संकेतों की पहचान जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सरल और उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान किया. स्थानीय महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी जिज्ञासाओं को साझा किया तथा स्वास्थ्य संबंधी सही जानकारी प्राप्त की. फाउंडेशन की इस पहल का उद्देश्य समुदाय में सुरक्षित मातृत्व एवं स्वस्थ शिशु के लिए जागरूकता बढ़ाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है