Jehanabad : योजनाओं व कार्यों की मंत्री ने की समीक्षा

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, वन प्रक्षेत्र, गया वन प्रमण्डल, गया डॉ प्रमोद कुमार, मंत्री, सहकारिता सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार द्वारा परिसदन परिसर में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा

By MINTU KUMAR | December 22, 2025 10:58 PM

जहानाबाद नगर. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, वन प्रक्षेत्र, गया वन प्रमण्डल, गया डॉ प्रमोद कुमार, मंत्री, सहकारिता सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार द्वारा परिसदन परिसर में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान विभाग द्वारा कराये गए कार्यों की प्रगति से मंत्री को अवगत कराया गया. बैठक के दौरान मंत्री ने जिले के दक्षिणी मंदिर तालाब, अमथुआ तालाब पर पीपल, बरगद, पाकड़, जामुन, नीम, आम आदि प्रजातियों के पौधारोपन करने के लिए कहा. बैठक में, वन प्रमंडल पदाधिकारी गया, सहायक वन संरक्षक गया जी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है