Jehanabad : अज्ञात वाहन की ठोकर से स्कूटी सवार अधेड़ जख्मी
पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर शहरी बाइपास के शाहबाजपुर गांव के निकट शनिवार की शाम अज्ञात वाहन ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी जिसके कारण स्कूटी सवार मौके पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.
जहानाबाद. पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर शहरी बाइपास के शाहबाजपुर गांव के निकट शनिवार की शाम अज्ञात वाहन ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी जिसके कारण स्कूटी सवार मौके पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. खून से लतपथ करीब 60 वर्षीय बाइक सवार को स्थानीय दुकानदार संतोष कुमार ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. घायल अपना नाम बताने की स्थिति में नहीं था, बहुत मुश्किल से उसने बिस्टॉल गांव का नाम लिया है. घायल व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट है. सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. अभी तक घरवालों को इसकी सूचना नहीं मिली है. उसके पास से चाबी का एक गुच्छा बरामद हुआ है. घायल की स्कूटी दुकानदार के पास पड़ी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
