Jehanabad : भगवतीपुर में पप्पू वर्मा व मनोज शर्मा का लोगों ने किया अभिनंदन

सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में स्थानीय विधायक पप्पू वर्मा और मनोज शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया गया.

करपी. सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में स्थानीय विधायक पप्पू वर्मा और मनोज शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. दोनों विधायकों ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे मिलकर क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे. सभा में उन्होंने बताया कि वर्षों से लंबित सिंचाई परियोजनाओं, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और अन्य विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। पप्पू वर्मा ने कहा कि जिस तरह बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास कार्यों में त्वरित गति से लगे हैं, उसी तरह वे और मनोज शर्मा मिलकर क्षेत्र की समस्याओं को जल्द हल करेंगे. विधायकों ने युवा वर्ग में बढ़ते ब्राउन शुगर के सेवन पर चिंता व्यक्त की और लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों पर कड़ी निगरानी रखें, ताकि वे नशे के दुष्प्रभाव से बच सकें. उन्होंने युवाओं से कहा कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें और विकास के काम दोनों विधायकों पर छोड़ दें. इस अवसर पर दोनों विधायकों का स्थानीय भारतीय जनता पार्टी द्वारा भव्य अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष शर्मा उर्फ पिंटू ने की. सभा में मुक्तेश्वर प्रसाद कुशवाहा, पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे. वहीं प्रसिद्ध लोक गायक मनीष शर्मा ने अपनी प्रस्तुति से समारोह में चार चांद लगा दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By MINTU KUMAR

MINTU KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >