महिलाओं के आर्थिक रूप से विकास के लिए दिखायी गयी एलइडी फिल्म

सदर प्रखंड के फखरपुर में महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तीकरण के लिए सरकार के पहल पर महिला संवाद का आयोजन दुर्गा स्थान के प्रांगण में किया गया.

By AMLESH PRASAD | April 18, 2025 11:10 PM

अरवल. सदर प्रखंड के फखरपुर में महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तीकरण के लिए सरकार के पहल पर महिला संवाद का आयोजन दुर्गा स्थान के प्रांगण में किया गया. जिसमें गांव के सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया. इस मौके पर सरकार के द्वारा महिलाओं के आर्थिक उन्नति के लिए किए जा रहे हैं. कार्यों को बड़ी एलइडी स्क्रीन पर दिखाया गया. जीविका के बीपीएम राजीव रंजन, श्वेता कुमारी, प्रियंका कुमारी के द्वारा उपस्थित महिलाओं के बीच जागरूकता कार्ड का वितरण किया गया और सरकार द्वारा महिलाओं के आरक्षण, महिला सशक्तिकरण नीति 2015, नशा मुक्ति अभियान, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा एवं उन्मूलन अभियान, ग्रामीण जीवकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, कन्या उत्थान योजना, बालिका पोशाक योजना, बालिका साइकिल योजना, बालिका प्रोत्साहन योजना, किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, महिला हेल्पलाइन,अल्प आवास गृह, वन स्टॉप सेंटर, आदर्श दंपती योजना, कन्या विवाह योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि, हुनर एवं औजार कार्यक्रम सहित एन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया और कहा गया कि सरकार द्वारा महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजना चल रही है. जिसका हिस्सा बनकर महिला आर्थिक उन्नति कर सकती है. महिला संवाद में उपस्थित महिलाओं से गांव के विकास के लिए योजना भी मांगा गया उपस्थित महिलाओं ने गांव में स्वास्थ्य केंद्र, नली गली, नल जल सुदृढ़ीकरण,जीविका भवन, वृद्धा पेंशन योजना में बढ़ोतरी, सिंचाई की सुविधा, स्ट्रीट लाइट और आंगनबाड़ी केंद्र का भवन बनाने का योजना दिया. योजना को सरकार के पोर्टल पर महिला संवाद में ही ऑनलाइन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है