Jehanabad : नल जल का पाइप फटे रहने से पानी की हो रही बर्बादी

परावन पंचायत के मखदुमपुर गांव में नल जल योजना का पाइप फटे रहने के कारण नल जल योजना बंद है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 10:30 PM

घोसी. परावन पंचायत के मखदुमपुर गांव में नल जल योजना का पाइप फटे रहने के कारण नल जल योजना बंद है. ग्रामीणों ने बताया कि मखदुमपुर गांव स्थित वार्ड नंबर 13 में करीब दो माह से अधिक दिनों से नल जल योजना का पाइप फटे रहने के कारण पानी बर्बाद हो जाता है जिससे नल-जल योजना के लाभान्वित लोगों के पास पानी नहीं पहुंच पाता है जिससे लोग नल-जल योजना के लाभ से वंचित हैं. बताया जाता है कि मखदुमपुर गांव स्थित वार्ड नम्बर 13 में करीब 80 घरों के लोग नल जल योजना से लाभान्वित होते हैं लेकिन मुख्य पाइप फटे रहने के कारण नल जल योजना चालू होने पर सभी पानी बर्बाद हो जाता है जिसके कारण करीब दो माह से अधिक समय से नल जल योजना बंद है. फिलहाल लोग आसपास के हथिया चापाकल से पानी लाकर अपने अपने काम चला रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सूचना पीएचइडी को दे दी गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि सूचना देने के बाद मुख्यमंत्री के जहानाबाद आगमन को लेकर एक-दो दिन पीएचइडी से कर्मी आकर कुछ जगह पर टूटे नल को लगाया गया था लेकिन नल-जल योजना के मुख्य पाइप को नहीं बनाया गया था और मुख्यमंत्री के जहानाबाद कार्यक्रम समाप्त होने के बाद विभाग का कोई भी कर्मी यहां देखने तक नहीं आये हैं. ग्रामीणों ने पीएचइडी से फटे पाइप को दुरुस्त करते हुए नल-जल योजना को चालू करने की मांग किया है, ताकि लोगों को नल जल योजना का पानी मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है