Jehanabad : अवैध खनन मामले में दो ट्रैक्टर जब्त

थाना क्षेत्र के मिश्रोलिया के समीप अवैध खनन मामले में पुलिस ने बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. साथ ही पुलिस को आता देख चालक फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 10:47 PM

मखदुमपुर. थाना क्षेत्र के मिश्रोलिया के समीप अवैध खनन मामले में पुलिस ने बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. साथ ही पुलिस को आता देख चालक फरार हो गया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गयी, तो मिश्रोलिया गांव के समीप अवैध रूप से बालू ले जा रहे दो ट्रैक्टर को देखा गया जिससे रुकवाने की कोशिश की गई तो पुलिस को देख चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि दोनों ट्रैक्टर को बालू सहित जब्त कर थाना लाया गया है. इस संबंध में विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है