Jehanabad : कुर्था प्रखंड मुख्यालय में पहली बार हुई बीस सूत्री की बैठक

स्थानीय प्रखंड मुख्यालय परिसर में पहली बार बीस सूत्री की बैठक बीडीओ निशा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, नल-जल योजना, स्वास्थ्य विभाग की समस्या, आपूर्ति विभाग की समस्या, राजस्व विभाग की समस्या समेत विभिन्न विभागों की समस्याओं पर बीस सूत्री कमेटी के सदस्यों ने प्रमुखता से रखी,

By MINTU KUMAR | April 29, 2025 11:21 PM

कुर्था

. स्थानीय प्रखंड मुख्यालय परिसर में पहली बार बीस सूत्री की बैठक बीडीओ निशा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, नल-जल योजना, स्वास्थ्य विभाग की समस्या, आपूर्ति विभाग की समस्या, राजस्व विभाग की समस्या समेत विभिन्न विभागों की समस्याओं पर बीस सूत्री कमेटी के सदस्यों ने प्रमुखता से रखी, जिसके बाद बैठक के दौरान मौजूद विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने समस्याओं पर अमल करने की बात दोहराई. हालांकि पहली बार आयोजित सूत्री की बैठक में कई विभागों के पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए जिस पर कमेटी के सदस्यों ने आपत्ति जताया. हालांकि पहली बार बैठक आयोजित हुआ जिसके बाद बैठक में शामिल सभी कमेटी के सदस्यों का अधिकारियों के बीच आपसी परिचय प्राप्त की गयी. बीडीओ ने बताया कि बैठक के दौरान कई विभागों में व्याप्त समस्याओं को कमेटी के लोगों ने प्रमुखता से रखी, जिसके बाद सारी समस्याओं को नोट कर ली गयी है, जिस पर पदाधिकारी को इन मामलों पर अमल करने का निर्देश दिया गया है. हालांकि उन्होंने बताया कि बीस सूत्री की पहली बैठक थी जिसमें कई विभागों के मुद्दे छाये रहे, जिसको निराकरण करने को लेकर पदाधिकारी ने हामी भरी. इस मौके पर बीडीओ के अलावा सीओ सीओ रितिका कृष्णा, राजस्व अधिकारी एस कमर, सीडीपीओ शिप्रा वर्मा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, एलईओ, प्रखंड प्रमुख रूबी कुमारी समेत कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है