Jehanabad : सद्भावना कप अंडर-19 फुटबॉल टूर्नामेंट 26 से

जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर सद्भावना कप अंडर-19 फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर मगध फुटबॉल अकादमी, जहानाबाद के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों की एक महत्वपूर्ण बैठक निजी होटल में

By MINTU KUMAR | January 11, 2026 10:54 PM

जहानाबाद नगर

. जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर सद्भावना कप अंडर-19 फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर मगध फुटबॉल अकादमी, जहानाबाद के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों की एक महत्वपूर्ण बैठक निजी होटल में आयोजित की गयी. बैठक में 26 जनवरी से 1 फरवरी तक चलने वाले टूर्नामेंट के सफल संचालन हेतु आयोजन समिति का गठन किया गया. सर्वसम्मति से मो. तारिक को अध्यक्ष, रामेश्वर सिंह को उपाध्यक्ष, अवधेश कुमार को उपाध्यक्ष, राजीव कुमार रंजन को सचिव, अर्जुन यादव को कोषाध्यक्ष तथा संतोष कुमार और राजू कुमार को संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया। वहीं तकनीकी समिति के अध्यक्ष पद पर राजेश कुमार तथा सहायक के रूप में अतुल कुमार, झुन्नु जी, मो. साजिद, गौतम कुमार एवं सोनका कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गयी. इस अवसर पर सचिव राजीव कुमार रंजन ने बताया कि यह अंडर-19 जिला स्तरीय अंतर विद्यालयीय फुटबॉल प्रतियोगिता होगी, जिसमें कुल आठ टीमें भाग लेंगी. इनमें गांधी स्मारक इंटर विद्यालय, क्रेन हायर सेकेंडरी स्कूल (कैथोलिक चर्च), प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, प्रतिभा पल्लवन मेमोरियल स्कूल, एमपीसी स्कूल, उच्च माध्यमिक विद्यालय बाजार टाली तथा मेजबान टीम मगध फुटबॉल अकादमी शामिल हैं. टूर्नामेंट का पहला मैच गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को अपराह्न 3 बजे से खेला जायेगा. बैठक में प्रिंस कुमार, सूरज, संतोष, आयुष, अंबायजली, पूनम, रिमझिम, सुप्रिया, इंदु सहित कई खिलाड़ी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है