Jehanabad : वंदे भारत ट्रेन से कट कर इंटर के छात्र की मौत
पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन के समीप कनौदी गांव के पास एक 17 वर्षीय इंटर छात्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी.
जहानाबाद नगर
. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन के समीप कनौदी गांव के पास एक 17 वर्षीय इंटर छात्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. मृतक गुड़ियारीपर गांव निवासी शत्रुध्न यादव का पुत्र मंटू कुमार था. जानकारी के अनुसार मंटू कुमार अपने गांव से पढ़ाई के लिए जिला मुख्यालय जा रहा था. घटना उस समय हुई जब छात्र रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. उसके कान में ईयरफोन लगा हुआ था, जिससे उसे ट्रेन आने की आवाज़ सुनाई नहीं दी. इसी दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उसकी चपेट में आ गयी. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और जीआरपी को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक के परिवार ने बताया कि मंटू पढ़ाई में होशियार और परिश्रमी छात्र था. उनका कहना था कि वह अपने भविष्य के लिए पढ़ाई करने जिला मुख्यालय जा रहा था, लेकिन दुर्भाग्यवश ट्रेन से कटने के कारण उसकी जान चली गयी. रेलवे पुलिस ने कहा कि कान में ईयरफोन लगाने के कारण छात्र को ट्रेन आने की भनक नहीं लगी. उन्होंने आम लोगों से रेलवे ट्रैक पार करते समय सावधानी बरतने की अपील की है. इस घटना ने स्थानीय लोगों और छात्रों के बीच सुरक्षा के महत्व को उजागर किया है. स्थानीय प्रशासन और रेलवे विभाग ने कहा है कि भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ाने पर विचार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
