Jehanabad : गायत्री परिवार ने आदर्श मध्य विद्यालय में किया पौधारोपण
आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में रविवार को गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शांतिकुंज हरिद्वार के तत्त्वावधान में प्रत्येक रविवार को पौधारोपण का कार्यक्रम किया जाता है और इस प्रकार इस विद्यालय में 241वें रविवासरीय साप्ताहिक पौधरोपण कार्यक्रम किया गया.
घोसी
. आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में रविवार को गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शांतिकुंज हरिद्वार के तत्त्वावधान में प्रत्येक रविवार को पौधारोपण का कार्यक्रम किया जाता है और इस प्रकार इस विद्यालय में 241वें रविवासरीय साप्ताहिक पौधरोपण कार्यक्रम किया गया. गायत्री मंत्रोचार के साथ वृक्षारोपण की शुरुआत की गई. मौके पर उपस्थित विद्यालय के वरीय शिक्षक कृष्णा कुमार ने कहा कि पौधरोपण केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हमारा नैतिक दायित्व है. पेड़-पौधे हमारे जीवन के आधार है और इसके बिना स्वस्थ भविष्य की कल्पना नहीं की जा सकती है. पौधरोपण कार्यक्रम में उपस्थित गायत्री परिवार के जिला मीडिया प्रभारी बचनदेव कुमार ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि हर छात्र कम से कम एक पौधा लगाए और उसकी नियमित देखभाल करें तभी यह अभियान सफल होगा उन्होंने कहा कि लगाए गए पौधे आने वाली पिढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण और बेहतर जीवन सुनिश्चित करेंगें. इस अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम के व्यवस्थापक कौशल कुमार, शिशुपाल सिंह, संतोष शर्मा, शंकर कुमार सहित विद्यालय के छात्र अंगद कुमार, अभिमन्यु कुमार, प्रिंस कुमार, लक्की कुमार, ऋषि कुमार, पुलकित यामिनी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
