Jehanabad : पाइपलाइन लीक होने से सड़क पर बह रहा पानी

पटना-गया मुख्य सड़क पर पानी सप्लाई पाइपलाइन लीक होने से पिछले दो महीनों से लगातार पानी बह रहा है. सड़कों पर फैला पानी न केवल फिसलन बढ़ा रहा है, बल्कि दुर्घटना की आशंका भी लगातार बनी हुई है.

By MINTU KUMAR | January 11, 2026 10:49 PM

हुलासगंज

. पटना-गया मुख्य सड़क पर पानी सप्लाई पाइपलाइन लीक होने से पिछले दो महीनों से लगातार पानी बह रहा है. सड़कों पर फैला पानी न केवल फिसलन बढ़ा रहा है, बल्कि दुर्घटना की आशंका भी लगातार बनी हुई है.

राहगीरों और वाहन चालकों के लिए आवागमन बेहद कठिन हो गया है. खासकर सुबह-शाम के व्यस्त समय में स्थिति और भी गंभीर रूप ले लेती है. बाजार क्षेत्र में भी पानी भर जाने से खरीदारी करने आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय बाजार निवासी जितेंद्र कुमार बसंत साव, अजय और नरेश साव ने बताया कि पीएचडी विभाग द्वारा पानी सप्लाई के लिए बाजार में पाइप लाइन बिछायी गयी थी लेकिन पाइप में लीक होने से बीते दो महीनों से सड़क पर निरंतर पानी फैल रहा है. स्थिति यह है कि जैसे ही वाहन पानी से भरे हिस्से से गुजरते हैं, तो पानी के छींटे उठकर आसपास खड़े राहगीरों और दुकानदारों पर गिरते हैं, जिससे लोगों को लगातार परेशानी हो रही है. बाजारवासियों के अनुसार, फिसलन के चलते कई बार बाइक सवार गिरकर घायल भी हो चुके हैं, बावजूद इसके अब तक पीएचइडी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी संबंधित विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. बाजारवासियों ने जिला पदाधिकारी और पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता से मांग की है कि जल्द से जल्द पाइपलाइन की मरम्मत कराई जाए, ताकि सड़क पर बहते पानी से होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके. लोगों का कहना है कि यदि समस्या समय पर नहीं सुलझाई गई, तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है