Jehanabad : मारपीट मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज
शकुराबाद थाना क्षेत्र के नोआवां गांव में बच्चे के विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रथम पक्ष से सूर्यमणि देवी ने रविंद्र दास सहित पांच लोगों के विरुद्ध बच्चा विवाद को लेकर गाली-गलौज करने तथा मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है.
रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के नोआवां गांव में बच्चे के विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रथम पक्ष से सूर्यमणि देवी ने रविंद्र दास सहित पांच लोगों के विरुद्ध बच्चा विवाद को लेकर गाली-गलौज करने तथा मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. वहीं दूसरे पक्ष से रविंद्र दास ने सूर्यमणि देवी सहित पांच लोगों पर गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. पुलिस दोनों प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
