Jehanabad : शिविर में दो सौ मरीजों का हुआ उपचार

स्वामी सहजानंद आइटीआइ बसंतपुर शकुराबाद में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 10:50 PM

रतनी. स्वामी सहजानंद आइटीआइ बसंतपुर शकुराबाद में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर भूमिहार महिला समाज के बैनर के अध्यक्ष रीमा कुमारी के नेतृत्व में किया गया. शिविर में अखंड ज्योति नेत्रालय,मगध हेल्थ केयर, एनएसएम सीएच हॉस्पिटल के डॉक्टर ने भाग लिया. शिविर में पटना के जाने-माने डॉ एस सिद्धार्थ, महिला रोग विशेषज्ञ अनिशा कुमारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ सत्येंद्र सिंह , हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित अन्य डॉक्टर द्वारा शिविर में पहुंचे मरीजों का मुफ्त में इलाज किया गया एवं दवा भी दिया गया. स्वास्थ्य शिविर के नेतृत्व कर रही रीमा शर्मा एवं मधु राज ने बताया कि गरीब परिवार के लोग पैसे के अभाव में बेहतर इलाज नहीं करा पाते हैं. निःशुल्क शिविर में उन्हें मुफ्त इलाज किया जा रहा है. शिविर में लगभग 200 मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया. मौके पर स्वास्थ्यकर्मी के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है