Jehanabad : विद्यालय भवन निर्माण में आयी तेजी
स्थानीय विधायक सतीश कुमार की अनुशंसा और व्यक्तिगत रूप से किये गये अथक प्रयास के बाद टेहटा मठ गांव के लोगों की स्कूल भवन की बहुप्रतीक्षित सपना साकार हो गया है. स्कूल भवन का निर्माण तेज गति से जारी है.
मखदुमपुर. स्थानीय विधायक सतीश कुमार की अनुशंसा और व्यक्तिगत रूप से किये गये अथक प्रयास के बाद टेहटा मठ गांव के लोगों की स्कूल भवन की बहुप्रतीक्षित सपना साकार हो गया है. स्कूल भवन का निर्माण तेज गति से जारी है. गुरुवार को स्थानीय विधायक सतीश कुमार बिहार राज्य विद्यालय आधारभूत संरचना के कार्यपालक अभियंता व कनीय अभियंता के अलावा कई अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ विद्यालय भवन का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. इस मौके पर अधिकारियों के साथ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कारू यादव व राजद नेता शारिक फतह समेत कई लोग मौजूद थे. इस मौके पर विधायक ने बताया कि भवन जर्जर रहने के कारण पिछले कई साल से प्राथमिक विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य बंद था. टेहटा मठ के लोगों ने उन्हें अवगत कराया कि भवन निर्माण के लिए तत्कालीन शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा व पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी के समक्ष कई बार गुहार लगायी गयी लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया औऱ कोरा आश्वासन देते रहे. उनके संज्ञान में मामला सामने आने के बाद उन्होंने बीते वर्ष 26 जुलाई 2024 को इसके निर्माण की अनुशंसा की और लगातार विभागीय अधिकारियों से मिलकर बच्चों को हो रही परेशानी से अवगत कराया. उनके लगातार प्रयास का ही नतीजा है कि विद्यालय भवन का सपना साकार हो सका. उन्होंने बताया कि टेहटा मठ गांव पर अति पिछड़ी जाति एवं महादलित परिवार की संख्या अधिक है. भवन के अभाव में गरीब बच्चों को पठन-पाठन में काफी परेशानी हो रही थी. उन्होंने कहा कि टेहटा मठ पर बहुत जल्द ही देवी स्थान से रविदास टोली की ओर जाने वाली सड़क का पीसीसी कार्य भी शुरू कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
