Jehanabad : जालसाजों ने एटीएम कार्ड बदलकर 35 हजार उड़ाये

जिले में साइबर जालसाज गिरोह सक्रिय है, जो आये दिन लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. सोमवार को घोसी में एटीएम से पैसा निकासी करने के दौरान एक व्यक्ति को जालसाजों द्वारा निशाना बनाये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

By MINTU KUMAR | April 14, 2025 11:25 PM

जहानाबाद

. जिले में साइबर जालसाज गिरोह सक्रिय है, जो आये दिन लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. सोमवार को घोसी में एटीएम से पैसा निकासी करने के दौरान एक व्यक्ति को जालसाजों द्वारा निशाना बनाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में पटना के रहने वाले शिवकुमार शर्मा ने साइबर सेल में जालसाजी की शिकायत दर्ज करायी है. सूचक ने बताया है कि 14 अप्रैल को घोसी बाजार स्थित एटीएम से पैसा निकासी करने के दौरान जालसाजों ने उन्हें अपना शिकार बनाया और एटीएम बदलकर खाते से 35000 की निकासी कर ली. शिकायतकर्ता ने बताया है कि जालसाज मदद का भरोसा दिलाते हुए उन्हें झांसे में लिया और धोखाधड़ी का शिकार बनाया. इस क्रम में उनके पंजाब नेशनल बैंक के डेबिट कार्ड को बदल दिया. बाद में हमें पता चला कि उनके खाते से कई ट्रांजेक्शन कर 35,000 की निकासी की गयी है. हालांकि शिकायतकर्ता का आरोप है कि जालसाजी के शिकार होने के बाद जब वह अपनी शिकायत लेकर घोसी थाने में गए, उनकी शिकायत पर गौर नहीं किया गया. तीन बार थाने का चक्कर लगाने के बावजूद उनकी शिकायत नहीं दर्ज की गई. इसके बाद उन्होंने अपनी शिकायत डीएसपी संजीव कुमार से की, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिला. एफआईआर दर्ज नहीं की गई. शिकायतकर्ता ने कहा है कि स्थानीय पुलिस पदाधिकारी के लापरवाह रवैया से शिकायतकर्ताओं में पुलिस के प्रति निराशाजनक भाव है. शिकायतकर्ता ने यह भी बताया है कि घोसी एक छोटा शहर है और त्वरित जांच-पड़ताल से ज एटीएम की सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा और बुनियादी पूछताछ से धोखेबाज की पहचान हो सकती थी. फिलहाल फरियादी ने ऑनलाइन शिकायत दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है