Jehanabad : डीएल के लिए अब टेस्टिंग ट्रैक पर देना होगा टेस्ट
ड्राइविंग लाइसेंस के नियमों में बदलाव किया गया है. एक मार्च से डीएल के लिए ऑटोमेटिक टेस्टिंग ट्रैक पर परीक्षा देना अनिवार्य कर दिया गया है.
जहानाबाद नगर. ड्राइविंग लाइसेंस के नियमों में बदलाव किया गया है. एक मार्च से डीएल के लिए ऑटोमेटिक टेस्टिंग ट्रैक पर परीक्षा देना अनिवार्य कर दिया गया है. यह व्यवस्था सड़क सुरक्षा और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए लागू किया गया है. परिवहन विभाग द्वारा सभी डीटीओ को पत्र लिखकर इसे लागू करने को कहा गया है. अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मैन्यूअली तरीके से टेस्ट ड्राइव की प्रक्रिया को बंद करते हुए ऑटोमेटिक टेस्टिंग ट्रैक पर टेस्ट देने की तैयारी की जा रही है. ऑटोमेटिक टेस्टिंग ट्रैक को आधुनिक बनाने के लिए मारूति कंपनी उपकरण उपलब्ध करायेगी. फिलहाल डीएल के लिए आवेदकों को मैन्यूअली टेस्ट देना होता है. नये नियम के अनुसार टेस्टिंग ट्रैक के माध्यम से आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन के बाद सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सड़क पर टेस्ट देना होगा. इस व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य केवल उन उम्मीदवारों को लाइसेंस देना है जो वाहन चलाने के योग्य हैं और यातायात नियमों का पालन करते हैं. विभाग का मानना है कि इससे बगैर टेस्ट के लाइसेंस देने की प्रथा पर रोक लगेगी जिससे सड़क सुरक्षा में सुधार होगा. नयी व्यवस्था से ड्राइविंग लाइसेंस में पारदर्शिता बढ़ेगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी. डीएल के लिए आवेदकों को पहचान पत्र, आवासीय प्रमाण, आयु का प्रमाण के साथ चार पासपोर्ट साइज फोटो जमा कराना होगा. इसके बाद लर्निंग टेस्ट में यातायात नियमों से संबंधित सवाल पूछे जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
