Jehanabad : अब डिजिटल तरीके से थाने में होगा अनुसंधान
इस अत्यधिक युग में एक तरफ जहां चारों और आधुनिकता की भरमार है. ऐसे में पुलिस महकमा भी अब आधुनिक होने लगी है.
कुर्था. इस अत्यधिक युग में एक तरफ जहां चारों और आधुनिकता की भरमार है. ऐसे में पुलिस महकमा भी अब आधुनिक होने लगी है. अब थाने में भी आधुनिक तरीके से कांडों का अनुसंधान होगा और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थाने के विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ताओं व पुलिस अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा लैपटॉप व मोबाइल निर्गत किया गया है, जिसके जरिए पुलिस अधिकारी विभिन्न कांडों का सूक्ष्मतापूर्वक अनुसंधान करेंगे और वास्तविक अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम करेंगे. हालांकि अनुसंधानकर्ताओं को लैपटॉप व मोबाइल मिलते ही अनुसंधानकर्ताओं ने कांडों के अनुसंधान की गुर सीखें. इस बाबत कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसपी द्वारा अनुसंधानकर्ताओं को लैपटॉप मोबाइल मुहैया करायी गयी ताकि डिजिटल तरीके से कांडों का अनुसंधान हो सके.
हालांकि लैपटॉप, मोबाइल मिलते ही सभी पुलिस अधिकारियों ने डिजिटल तरीके से अनुसंधान का अभ्यास प्रारंभ किया. इस मौके पर कुर्था थानाध्यक्ष के अलावा अपर थानाध्यक्ष शमशेर आलम, एसआई रिंकू कुमारी, स्मिता कुमारी, चंद्रदेव महतो, अमित कुमार, दिलीप कुमार, रूपेश कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
