Jehanabad : नगर में लगे आधे से अधिक सीसीटीवी कैमरे खराब
क्राइम कंट्रोल में तीसरी आंख की जरूरत को देखते हुए अरवल शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर 56 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. जिसमें अधिकतर सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े है.
अरवल. क्राइम कंट्रोल में तीसरी आंख की जरूरत को देखते हुए अरवल शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर 56 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. जिसमें अधिकतर सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े है. शहर में होनेवाले हर में क्राइम के बाद पुलिस निजी मकानों, दुकानों एवं सरकारी संस्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के लिए दौड़ लगाती है. सीसीटीवी कैमरे खराब होने का लाभ बदमाशों को मिल रहा है. शहर से हर दिन बाइक कि चोरी हो रही है. जिसे ढूंढ़ पाने मर पुलिस असफल हो रही है. सुरक्षा की दृष्टि से लाखों रुपये की लागत से लगाये गये सीसीटीवी कैमरे पिछले कई दिनों से बंद पड़े हैं. स्थानीय नगरपालिका की ओर से शहर के प्रमुख चौराहे सहित सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. शहर की सुरक्षा के लिए नगर परिषद ने 56 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं लेकिन पिछले काफी समय से अधिकांश सीसीटीवी रखरखाव के अभाव में बंद पड़ा हैं. ऐसे में शहर की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है शहर में स्नैचिंग, चोरी, लूट,जैसे घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में सीसीटीवी कैमरे बंद होने से पुलिस को आपराधिक मामलों को सुलझाने में परेशानी हो रही है. शहर में लगे सीसीटीवी में चेहरे की पहचान और वाहनों की संख्या प्लेट पढ़ने की क्षमता है. नगर परिषद की सीमाओं से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कैमरे लगाए गए हैं. जिसमें लाखों रुपए नगर परिषद ने खर्च किया है लेकिन इससे नागरिकों और आमलोगों को सुरक्षा नहीं मिल पा रहा है. जिससे आमलोगों के साथ पुलिस भी परेशान है. रख-रखाव का जिम्मा नगर परिषद को : शहर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के रखरखाव का जिम्मा नगर परिषद के पास है. लेकिन अधिकांश खराब हैं. जो सही भी हैं उनका कैमरा या तो नीचे की तरफ झूला हुआ है या फिर गलत दिशा में है. शहर में चोरी आदि की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद होने से बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए भी मुश्किल हो गया है. शहर में अपराधी बेखौफ वारदात को अंजाम देकर आराम से शहर से बाहर निकल जाते हैं. सदर थानाध्यक्ष मो साबिर अली ने कहा कि 56 सीसीटीवी कैमरे में दस भी चालू नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
