Jehanabad : 73 स्थानों पर प्रतिनियुक्त किये गये दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी
जिले में रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखा जा रहा है ताकि कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हो.
जहानाबाद नगर. जिले में रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखा जा रहा है ताकि कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हो. रामनवमी पर कई स्थानों पर महावीरी झंडा का जुलूस तथा शोभायात्रा निकलती है. वहीं देवालयों में नवरात्र की नवमी तिथि को हवन के साथ महावीरी झंडा लगाया जाता है. विभिन्न स्थानों पर राम-जानकी की झांकी तथा शोभायात्रा निकाली जाती है जो विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए किसी धर्म स्थल पर समाप्त होती है. इसे देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. प्रशासन द्वारा शोभायात्रा निकालने के लिए अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य कर दिया है. साथ ही जिन्हें अनुज्ञप्ति दी गयी है उनके लिए जुलूस मार्गों का निर्धारण भी कर दिया गया है ताकि निर्धारित मार्ग से ही जुलूस निकले. प्रशासन द्वारा पूर्व में कई स्थानों पर जुलूस के मार्ग को लेकर दो संप्रदायों के मध्य उत्पन्न हुए क्लेश को देखते हुए तथा देश के अलग-अलग हिस्सों में घटित साम्प्रदायिक एवं उग्रवादी घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में विशेष निगरानी रखा जा रहा है. असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने तथा साम्प्रदायिक स्थिति उत्पन्न होने की आशंका पर पर्याप्त सतर्कतामूलक कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है. शहरी क्षेत्र में भी 24 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त : रामनवमी को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा 73 स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया गया है. शहरी क्षेत्र में भी 24 स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
