Jehanabad : इलाज के दौरान घायल अधेड़ ने तोड़ा दम
थाना मुख्यालय स्थित करपी नहरपर निवासी 50 वर्षीय धुरी पासवान की मौत पीएमसीएच में चिकित्सा के दौरान हो गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक वार्ड नबर आठ में स्वच्छता अभियान के तहत ठेला से कचड़ा उठाव का काम करते थे.
करपी. थाना मुख्यालय स्थित करपी नहरपर निवासी 50 वर्षीय धुरी पासवान की मौत पीएमसीएच में चिकित्सा के दौरान हो गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक वार्ड नबर आठ में स्वच्छता अभियान के तहत ठेला से कचड़ा उठाव का काम करते थे. शेष बचे समय में सेठ साहूकार एवं ग्रामीणों के समानों को ठेला के माध्यम से गोदामों घरों तक पहुंचाते थे. बीते 19 अप्रैल की देर शाम इमामगंज की तरफ से किसी का सामान पहुंचा घर वापस लौट रहे थे. इसी बीच खजूरी पावर हाउस के निकट पीछे से तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल ने ठेला में जबरदस्त ठोकर मार दी. ये ठेला सहित रोड चार्ट में फेंका गये थे.
सड़क से गुजर रहे लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद विशेष चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा. गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण चिकित्सकों ने चिकित्सा के बाद इन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीएमसीएच में चिकित्सा के क्रम में बुधवार की रात मौत हो गई. मुखिया नीतू कुमारी,मुखिया प्रतिनिधि टिंकू कुमार, अस्लम मंसूरी ने बताया कि ये काफी निर्धन परिवार से थे. ठेला चला घर गृहस्थी चला रहे थे कि इनकी मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
