Jehanabad : खेत में बकरी चराने के विवाद में मारपीट, तीन लोग घायल
जिले के काको थाना क्षेत्र के नगवां गांव में खेत में बकरी चराने के आरोप में मारपीट कर एक ही परिवार के तीन लोगों को घायल कर दिया गया.
जहानाबाद नगर. जिले के काको थाना क्षेत्र के नगवां गांव में खेत में बकरी चराने के आरोप में मारपीट कर एक ही परिवार के तीन लोगों को घायल कर दिया गया. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काको ले जाया गया जहां से उन्हें विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल में घायल रूंती देवी, रंजु कुमारी तथा नवल दास का इलाज कराया जा रहा है. घटना के संबंध में घायलों द्वारा बताया गया कि गांव के ही लोगों द्वारा खेत में बकरी चराने का आरोप लगाते हुए घर पर चढ़कर मारपीट की गयी. कम संख्या में रहने के कारण उनके द्वारा हमेशा प्रताड़ित किया जाता है. साथ ही गांव छोड़ने की धमकी भी दिया जाता है. घायलों का इलाज कराने अस्पताल आये मुनारिक राम ने बताया कि गांव के ही लोगों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. किसी और की बकरी उनके खेत में फसल चर रहा था लेकिन वे दोनों अपने अन्य शागिर्दों के साथ यह आरोप लगाते हुए पहुंच गये कि तुम्हारा बकरी फसल चर गया है और मारपीट करने लगे. इस घटना में मेरी बहू, बेटी तथा भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया है. उन्होंने यह भी बताया कि जब वे इसकी शिकायत लेकर काको थाने में गये, तो उन्हें पहले इलाज कराने की बात कही गयी जिसके बाद वे इलाज कराने अस्पताल पहुंचे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
