Jehanabad : डीएम ने अरवल सीओ का वेतन रोका

आये दिन जिला पदाधिकारी के जनता दरबार एवं अन्य स्रोतों से अंचल अधिकारी के विरूद्ध विभिन्न प्रकार की शिकायते प्राप्त होती रही हैं. अरवल अंचल अंतर्गत कुछ ग्रामीणों द्वारा यह भी जानकारी दी गयी कि इनके द्वारा आमजनों से सही ढंग से बर्ताव नहीं किया जाता है एवं कार्य में अनियमितता बरती जाती है.

By MINTU KUMAR | April 26, 2025 11:34 PM

अरवल.

आये दिन जिला पदाधिकारी के जनता दरबार एवं अन्य स्रोतों से अंचल अधिकारी के विरूद्ध विभिन्न प्रकार की शिकायते प्राप्त होती रही हैं. अरवल अंचल अंतर्गत कुछ ग्रामीणों द्वारा यह भी जानकारी दी गयी कि इनके द्वारा आमजनों से सही ढंग से बर्ताव नहीं किया जाता है एवं कार्य में अनियमितता बरती जाती है. इसके बाद डीएम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला स्तरीय पदाधिकारियों से जांच कराई गई एवं जांच प्रतिवेदन में वर्णित तथ्यों के आलोक में अंचल अधिकारी, अरवल से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए अगले आदेश तक वेतन स्थगित कर दिया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो अंचल अधिकारी, अरवल के विरूद्ध नियमानुसार अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी. विदित हो कि जिला पदाधिकारी द्वारा जिला अन्तर्गत सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को निदेशित किया गया है कि आमजनों के हित में अपने दायित्वों का निर्वहन ससमय एवं नियमानुसार करना सुनिश्चित करें. किसी भी पदाधिकारी अथवा कर्मी द्वारा अपने कार्यों में अनियमितता बरती जाती है तो विभागीय नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है