Jehanabad : बस स्टैंड से बैदराबाद सड़क का डीएम ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान अरवल बस स्टैण्ड से जनकपुर घाम, एसपी आवास होते हुए बैदराबाद पथ का पुनर्निर्माण के लिए शिलान्यास किया था, जिसके बाद बिहार कैबिनेट ने 25 फरवरी को 4 करोड़ 60 लाख की मंजूरी भी दे दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 11:03 PM

अरवल. मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान अरवल बस स्टैण्ड से जनकपुर घाम, एसपी आवास होते हुए बैदराबाद पथ का पुनर्निर्माण के लिए शिलान्यास किया था, जिसके बाद बिहार कैबिनेट ने 25 फरवरी को 4 करोड़ 60 लाख की मंजूरी भी दे दिया. जिला पदाधिकारी कुमार गौरव ने इस पथ का मंगलवार को भ्रमण किया. इस दौरान उपस्थित कुछ ग्रामीणों से बातचीत भी किया. डीएम से आमलोगों ने कहा कि पथ काफी समय से खराब है. इस कारण हमलोंगों को आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. पथ खराब होने कोई ऑटो वाला भी इस पथ में आना नहीं चाहता है. इस पथ के निर्माण हो जाने से हमलोगों को अरवल से बैदराबाद बाजार के साथ-साथ दूसरे जगह आने-जाने के लिए बस स्टैण्ड पहुंचने में काफी सहुलियत होगी. डीएम से बात करने पर ग्रामीण काफी उत्साहित दिखे इसके लिए स्थानीय लोगों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जिला पदाधिकारी को धन्यवाद दिया गया. डीएम के साथ विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा दिलीप कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोविंदा मिश्रा, नप के कार्यपालक जितेन्द्र यादव और अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है