Jehanabad : जदयू कार्यालय में जिला कार्यकारिणी की हुई बैठक

जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय में जिला कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक क गयी. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा एवं संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिन्हा ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 10:52 PM

जहानाबाद.

जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय में जिला कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक क गयी. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा एवं संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिन्हा ने किया. इस अवसर पर नवमनोनीत जदयू जिला संगठन प्रभारी प्रभात रंजन दीपक की विशेष उपस्थिति रही. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए बूथ जीतो, चुनाव जीतो अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करना रहा. इस दिशा में सभी जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों को अधिकतम तीन पंचायतों का आवंटन करने का निर्णय लिया गया. जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों को निर्देशित किया कि वे आवंटित पंचायतों में 15 मार्च तक पंचायत समिति का सत्यापन एवं बूथ समिति का गठन पूर्ण कर इसकी लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत करें. इस कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए जिला कार्यकारिणी के सदस्य, अपने आवंटित पंचायतों के विधानसभा प्रभारी एवं प्रखंड अध्यक्ष से समन्वय स्थापित कर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करें. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना पार्टी की प्राथमिकता है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता से सीधा संवाद स्थापित कर पार्टी की नीतियों को पहुंचाएं और जदयू को मजबूत करें. जिला संगठन प्रभारी ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी ही जदयू की चुनावी सफलता का आधार बनेगी. उन्होंने कहा कि हर पंचायत और बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए हम सभी को पूरी ऊर्जा और समर्पण के साथ कार्य करना होगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द से जल्द हर पंचायत में बैठक कर बूथ कमेटी बना लिया जाए. साथ ही सभी जिला कमेटी एवं कार्यकारिणी के सदस्य विधानसभा प्रभारी एवं प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष के साथ समन्वय स्थापित करें एवं 15 मार्च तक सभी कार्यों की रिपोर्ट जिला कार्यालय में प्रस्तुत की जाए. बैठक के अंत में संगठन को मजबूती प्रदान करने और आगामी चुनावों में जदयू को जीत दिलाने के लिए ठोस रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में जिला कार्यकारिणी जिला कमेटी के सदस्य सहित पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश चंद्रवंशी, निरंजन केशव प्रिंस, विधानसभा प्रभारी रविंद्र पटेल, अरुण पटेल, बंटी चंद्रवंशी, राजू पटेल, अवधेश शर्मा, सुनीता कुमारी, रिंकी मालाकार, इबरार अहमद, रंधीर पटेल, रामनरेश कुशवाहा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है