Jehanabad : बिजली चोरी मामले में जुर्माना सहित केस दर्ज

बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ कनीय अभियंता मेराज आलम के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें सेसम्बा पंचायत के शकुराबाद बाजार में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते दो लोगों को पकड़ा गया जिसके खिलाफ जुर्माना सहित प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

By MINTU KUMAR | April 26, 2025 11:33 PM

रतनी. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ कनीय अभियंता मेराज आलम के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें सेसम्बा पंचायत के शकुराबाद बाजार में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते दो लोगों को पकड़ा गया जिसके खिलाफ जुर्माना सहित प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ने शकुराबाद बाजार निवासी कौशल किशोर के खिलाफ 37790 रुपया , संतोष कुमार के खिलाफ 39531 रुपया जुर्माना करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर थाने में आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है