Jehanabad : गरीब, दलित व शोषितों की आवाज थे बाबा साहेब

कोचहसा गांव स्थित सामुदायिक भवन प्रांगण में डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह के अवसर पर दोगोला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्थानीय सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने भीमराव आंबेडकर के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया.

By MINTU KUMAR | April 15, 2025 11:05 PM

करपी

. कोचहसा गांव स्थित सामुदायिक भवन प्रांगण में डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह के अवसर पर दोगोला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्थानीय सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने भीमराव आंबेडकर के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया. वहीं उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने डॉ भीमराव आंबेडकर के बताये गये रास्ते पर चलने की अपील किया. उन्होंने कहा कि संविधान के रचयिता बाबा डॉ आंबेडकर गरीब, दलित, शोषितों के आवाज थे. उन्होंने बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब के रास्ते पर चलना है. जो बाबा साहब ने कहा था, उनके मार्ग पर चलना है. उन्होंने केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि दरवाजा पुराना हो गया है, इसको बदलना है. कार्यक्रम करी अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि रामविनेश पासवान ने किया. सांस्कृतिक दोगला कार्यक्रम में वैशाली जिले के व्यास सुजीत स्नेही तथा अरवल जिले के पहड़पुर गांव निवासी व्यास सुधीर सुरीला के बीच चैता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कमेटी की ओर से दोनों व्यास को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर मिशन पर आधारित चैता के प्रसंग पर आधारित गीत संगीत करने की संदेश दी गयी. वहीं कमेटी की ओर से दोनों व्यास को समय सीमा के अंदर ही अपनी गीत-संगीत खत्म करने का निर्देश दिया गया.

दोनों व्यास ने डॉ आंबेडकर के जन्म से प्रसंग पर आधारित चैता गीत-संगीत के लय दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में गुलाबगंज, चिरारीबिगहा, रतनपुर, बाजितपुर, इमामगंज, शंकरपुर, मखमिलपुर, भुआंपुर कॉलोनी, जुड़ीबिगहा, रामापुर समेत आसपास के गांव के दर्शक शामिल थे. कमेटी निर्णायक मंडली की ओर से वैशाली जिले के सुजीत स्नेही को प्रथम पुरस्कार शील्ड देकर सम्मानित किया गया. वहीं द्वितीय पुरस्कार अरवल जिले के सुधीर सुरीला को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष राजू रजक, सचिव हरेंद्र रविदास, कोषाध्यक्ष इंदल रविदास, अनीश रजक, संजय रविदास, चंद्रदेव रविदास, सरोज रजक, सतीश रजक, वीरेंद्र रविदास, सूरज वर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है