Jehanabad : विधानसभा चुनाव के बाद तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में बनेगी सरकार : लालू
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकारी बनेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे के राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली. लालू प्रसाद ने केवल इतना कहा कि हां नीतीश के बेटे भी राजनीति में आ रहे हैं.
जहानाबाद. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकारी बनेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे के राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली. लालू प्रसाद ने केवल इतना कहा कि हां नीतीश के बेटे भी राजनीति में आ रहे हैं. उन्होंने जहानाबाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बातें कही. वृद्ध और बीमार रहने के बावजूद इस चुनावी साल में लालू यादव एक्टिव नजर आ रहे हैं. वे अपने छात्र जीवन के साथी और पुराने राजद नेता ( वर्तमान में कांग्रेस नेता) एवं शिक्षाविद डॉ चंद्रिका प्रसाद यादव के श्राद्धकर्म में शामिल होली के लिए वह उनके पैतृक गांव जहानाबाद के मीराबिगहा पहुंचे थे जहां उनका कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. ज्ञात हो कि जहानाबाद में कुछ दिन पहले जिले के शिक्षाविद प्रो चंद्रिका यादव का निधन हो गया था जिनका श्राद्ध कार्यक्रम उनके गांव मीराबिगहा में संपन्न कराया जा रहा है. इसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राजद सुप्रीमो लालू यादव मखदुमपुर प्रखंड के मीराबिगहा गांव पहुंचे थे. जैसे ही लालू प्रसाद यादव के आने की जानकारी मिली, तो बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता सड़क किनारे खड़ा होकर फूल-माला देकर उनका जोरदार स्वागत किया. प्रो चंद्रिका प्रसाद के गांव पहुंचकर लालू यादव ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
