Jehanabad : जमीन देने के नाम पर 7.50 लाख रुपये हड़पे प्राथमिकी दर्ज

नगर थाना क्षेत्र के वभना मौजा में जमीन देने के नाम पर एक व्यक्ति से 7.50 लाख रुपये हड़प लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में हुलासगंज थाना क्षेत्र के तीरा गांव निवासी संजीत कुमार दास ने नगर थाने में जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 10:57 PM

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के वभना मौजा में जमीन देने के नाम पर एक व्यक्ति से 7.50 लाख रुपये हड़प लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में हुलासगंज थाना क्षेत्र के तीरा गांव निवासी संजीत कुमार दास ने नगर थाने में जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि वह जहानाबाद एरोड्रम के पास दस धूर जमीन खरीदारी करने के लिए घोसी थाना क्षेत्र के वभना गांव निवासी आशीष रंजन से एग्रीमेंट किया था. एग्रीमेंट के समय जमीन की कीमत 16 लाख 11 हजार रुपये तय किया गया था. शिकायतकर्ता का आरोप है कि पहले जमीन मालिक को 5 लाख रुपये भुगतान किया, जिसमें चार लाख चेक से व एक लाख रुपये फोन पे के माध्यम से दिया था. एग्रीमेंट के समय ढाई लाख रुपये चेक के माध्यम से दिया था, जिसका पैसा प्राप्त करने का प्रमाण एग्रीमेंट पेपर में भी है. सूचक ने बताया है कि जमीन रजिस्ट्री करने का आग्रह किया तब भू- स्वामी बार-बार टाल-मटोल करने लगे. कहने पर एग्रीमेंट में वर्णित तिथि को भी बढ़ाया गया. इसके बाद रजिस्ट्री नहीं करने पर पैसा वापस करने की भी बात कही और एग्रीमेंट पेपर पर लिखा, लेकिन पैसा वापस नहीं करने पर मैंने वकालतन नोटिस दो बार भेजा. नोटिस भेजने के बाद उन्होंने सभी पैसे वापस करने की बात कही, लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से कुछ समय मांगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है