बीडीओ ने किया उसरी पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण

बीडीओ मनोज कुमार ने शुक्रवार को उसरी पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया और कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

By AMLESH PRASAD | November 21, 2025 10:30 PM

कलेर. बीडीओ मनोज कुमार ने शुक्रवार को उसरी पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया और कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मालूम हो कि जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार जिला में संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए लगातार संबंधित पदाधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है. इसी क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रखंड अंतर्गत उसरी पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान भवन से संचालित योजनाओं, उपलब्ध संसाधनों, कार्यालय संचालन, सेवाओं की उपलब्धता तथा जनसुविधाओं का विस्तृत अवलोकन किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निरीक्षण के उपरांत संबंधित कर्मियों एवं पदाधिकारियों को निम्न निर्देश दिए पंचायत सरकार भवन से संचालित सभी सेवाओं को समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से उपलब्ध कराया जाये. आवश्यक अभिलेखों का सही रख-रखाव सुनिश्चित किया जाये. आवागमन एवं साफ-सफाई की व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाये. जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की सुविधा के लिए सूचना बोर्ड, शिकायत निवारण रजिस्टर तथा अन्य अनिवार्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की अपडेटेड प्रविष्टि पोर्टल पर समय पर दर्ज की जाये. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार विकासात्मक कार्यों की प्रगति में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. प्रत्येक पंचायत सरकार भवन में जनहित की सेवा सरल, सुलभ और प्रभावी ढंग से उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है