बीडीओ ने पीएनबी के सीएसपी केंद्र का किया उद्घाटन

सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय के निकट शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया.

By AMLESH PRASAD | November 21, 2025 10:43 PM

करपी. सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय के निकट शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक जयनाथ झा तथा नाबार्ड के डीजीएम रजनीकांत कुमार ने संयुक्त रूप से किया. उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व ही प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में इस केंद्र को खोलने की घोषणा की गयी थी, जिसके बाद प्रशासन ने तीव्र कार्रवाई करते हुए इसे आम लोगों के लिए शीघ्र खोल दिया. ग्राहक सेवा केंद्र के प्रतिनिधि सद्दाम हुसैन ने बताया कि वंशी सोनभद्र क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग कार्यों के लिए माली, बिथरा एवं अन्य दूरस्थ शाखाओं पर निर्भर रहना पड़ता था. नये सीएसपी के खुलने से अब स्थानीय लोगों को नजदीक में ही बैंक की आवश्यक सुविधा उपलब्ध होंगी. इससे समय की बचत होगी और यात्रा में लगने वाला खर्च भी कम होगा. उद्घाटन के दौरान बीडीओ ने कहा कि रुपए की जमा–निकासी, पासबुक अपडेट जैसी बुनियादी बैंकिंग सुविधाओं के लिए अब वृद्ध, महिला और बच्चे दूर नहीं जायेंगे. यह केंद्र ग्रामीण आबादी की सुविधा को ध्यान में रखकर खोला गया है ताकि उन्हें बैंकिंग सेवाओं का त्वरित लाभ मिल सके. एलडीएम ने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी आसानी से लोगों तक पहुंचाया जायेगा. भविष्य में और भी बैंकिंग सुविधा यहां बहाल की जाएंगी ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को और मजबूती मिल सके. वहीं नाबार्ड के डीजीएम ने कृषि प्रधान इस इलाके के किसानों से आग्रह किया कि वे किसान क्रेडिट कार्ड योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं, जिससे खेती-बाड़ी के कार्यों में आर्थिक सहायता मिल सके. उद्घाटन कार्यक्रम में पैक्स अध्यक्ष पवन शर्मा, शंभु शर्मा, चिंटू शर्मा, शहरतेलपा सीएसपी प्रतिनिधि संजय कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है