Jehanabad : मिश्रबिगहा में संपत्ति विवाद में बेटे ने पिता को मारी गोली, गयी जान

काको थाना क्षेत्र के मिश्रबिगहा गांव में शनिवार को संपत्ति विवाद को लेकर बेटे ने पिता को गोली मार दी,

By MINTU KUMAR | December 20, 2025 11:09 PM

जहानाबाद.

काको थाना क्षेत्र के मिश्रबिगहा गांव में शनिवार को संपत्ति विवाद को लेकर बेटे ने पिता को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान मिश्रबिगहा निवासी राजू कुमार के रूप में हुई है, जो पेशे से ड्राइवर बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, गांव स्थित खलिहान में संपत्ति को लेकर विवाद के दौरान बेटे ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर राजू कुमार को चार गोलियां मार दीं, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया, लेकिन पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी काको थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी. मृतक राजू कुमार ने इलाज के दौरान बताया था कि उन्होंने दो शादियां की हैं. उन्होंने अपनी पहली पत्नी कांति देवी पर संपत्ति विवाद को लेकर गोली चलवाने का आरोप लगाया था. साथ ही पहली पत्नी के पुत्र रोशन कुमार और रितेश कुमार पर भी संलिप्तता का आरोप लगाया गया है. वहीं, मृतक के पिता गोविंद यादव ने बताया कि शनिवार को वे गांव के खलिहान में मौजूद थे. इसी दौरान परिवार के सदस्य वहां पहुंचे और जमीन का हिस्सा देने का दबाव बनाने लगे. इंकार करने पर कहासुनी हुई और इसी दौरान पहली पत्नी का पुत्र पिस्तौल निकालकर गोली चलाकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि पिछले दो महीनों से परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. आरोपित पिता पर अपने हिस्से की जमीन देने का दबाव बना रहा था. जब बात नहीं बनी तो उसने वारदात को अंजाम दे दिया. काको थानाध्यक्ष ने बताया कि संपत्ति विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मामले की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है