बिहार बोर्ड शुरू करेगा मुफ्त आवासीय सुपर 50 कोचिंग
यह योजना 2026-28 सत्र के लिए संचालित की जा रही है, जिसमें पूरे बिहार से मेधावी छात्रों का चयन किया जायेगा.
जहानाबाद नगर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कर रहे प्रतिभाशाली छात्रों के लिए बड़ा कदम उठाते हुए बीएसइबी सुपर 50 आवासीय निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम की घोषणा की है. यह योजना 2026-28 सत्र के लिए संचालित की जा रही है, जिसमें पूरे बिहार से मेधावी छात्रों का चयन किया जायेगा. इसके तहत विद्यार्थियों को न केवल निःशुल्क आवास और भोजन की सुविधा मिलेगी, बल्कि देश के प्रमुख कोचिंग संस्थानों में पढ़ा चुके एक्सपर्ट शिक्षकों से मार्गदर्शन भी मिलेगा. डीइओ ने बताया कि जेइइ और नीट दोनों के लिए 100-100 छात्रों (50 छात्र और 50 छात्राएं) का चयन होगा. चयन प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगी. इस दौरान छात्रों को एसी क्लासरूम, डिजिटल बोर्ड, ओएमआर एवं सीबीटी टेस्ट, निःशुल्क स्टडी मटेरियल, डाउट क्लियरिंग क्लास और स्वास्थ्य जांच जैसी सुविधाएं दी जायेंगी. यह योजना खासकर उन छात्रों के लिए लाभकारी होगी, जो आर्थिक कारणों से उच्च स्तरीय कोचिंग नहीं ले पाते. आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गयी है. सफल अभ्यर्थियों को दो वर्षों तक हर महीने 400 रुपए का स्वास्थ्य एवं पोषण भत्ता भी दिया जायेेगा. बिहार बोर्ड का यह सूपर 50 कार्यक्रम न सिर्फ ग्रामीण व साधनहीन छात्रों के लिए बड़ा अवसर बनकर सामने आया है, बल्कि राज्य सरकार की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
