Jehanabad : हर्ष फायरिंग मामले में जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष की राइफल की गयी जब्त

महेंदिया पुलिस ने जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल का राइफल को उनके घर से जब्त कर लिया है, उन पर महेंदिया थाना क्षेत्र के रुपाइच ग्राम में एक बारात के दौरान हर्ष फायरिंग करने का आरोप था. उस हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति विकास कुमार घायल हो गया था,

By MINTU KUMAR | December 18, 2025 10:52 PM

कलेर

. महेंदिया पुलिस ने जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल का राइफल को उनके घर से जब्त कर लिया है, उन पर महेंदिया थाना क्षेत्र के रुपाइच ग्राम में एक बारात के दौरान हर्ष फायरिंग करने का आरोप था. उस हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति विकास कुमार घायल हो गया था, जो पीएमसीएच में भर्ती है. गौरतलब हो कि चार दिसंबर की रात थाना क्षेत्र के रूपाइच में एक बारात आया था, जिसमें हर्ष फायरिंग की गयी थी उसमें एक विकास कुमार ग्राम शमशेर नगर, जिला औरंगाबाद घायल हो गया था, जिसके बाद कथित आरोपी जितेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर थाना भी लाया था, लेकिन पूछताछ के बाद संदेह का लाभ देते हुए इन्हें छोड़ दिया गया था. विकास कुमार के फर्द बयान के बाद महेंदिया थाना में कांड संख्या 244/25 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिसिया अनुसंधान के क्रम में जितेंद्र पटेल को हर्ष फायरिंग में संलिप्त पाया गया, जिसके बाद उनके घर राधेबिगहा, थाना शहरतेलपा से राइफल को जब्त कर लिया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए महेंदिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल के राइफल को जब्त कर लिया गया है और जब्त राइफल को विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना में जांच के लिए भेजा जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि जितेंद्र पटेल के विरुद्ध अनुसंधान में मामला सत्य पाया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल जितेंद्र पटेल घर से फरार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है