पॉल्ट्री फार्म में लगी आग, चार हजार मुर्गा जलकर खाक

शनिवार की सुबह करीब 8 बजे नहर किनारे स्थित एक पॉल्ट्री फार्म में अचानक भीषण आग लग गयी. इस आग में चार हजार मुर्गे समेत करीब 40 बैग दाना जलकर राख हो गया. देखते ही देखते आग ने पूरे फार्म को अपनी चपेट में ले लिया,

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 11:07 PM

हुलासगंज. शनिवार की सुबह करीब 8 बजे नहर किनारे स्थित एक पॉल्ट्री फार्म में अचानक भीषण आग लग गयी. इस आग में चार हजार मुर्गे समेत करीब 40 बैग दाना जलकर राख हो गया. देखते ही देखते आग ने पूरे फार्म को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे फार्म पूरी तरह खाक हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि आग पर काबू पाना संभव नहीं हो सका. सूचना मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था. फार्म के मालिक दयानंद शर्मा ने बताया कि यह हादसा बिजली के शॉर्ट-सर्किट के कारण हुआ. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पूर्व होली पर्व को देखते हुए चार हजार चूजे फार्म में डाले गये थे.

आग लगने के समय फार्म में कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस आगजनी से फार्म मालिक को करीब 10 लाख रुपये की आर्थिक क्षति हुई है. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जांच के आदेश दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है