Jehanabad : गोशाला में लगी आग, एक भैंस की मौत

केंउर पंचायत अंतर्गत आलमचक गांव में गुरुवार देर रात एक गोशाला में भीषण आग लग गयी.

By MINTU KUMAR | December 19, 2025 11:05 PM

हुलासगंज.

केंउर पंचायत अंतर्गत आलमचक गांव में गुरुवार देर रात एक गोशाला में भीषण आग लग गयी. इस हादसे में एक भैंस की जलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गाय और दो अन्य भैंसें गंभीर रूप से झुलस गईं. मवेशियों को बचाने के प्रयास में गोशाला मालिक दिनेश यादव और उनके भाई मल्लू यादव भी आग की चपेट में आकर झुलस गए। घटना गुरुवार रात करीब 12 बजे की है. गोशाला में मवेशियों के अलावा ट्रैक्टर के दो टायर और एक डीजल इंजन रखा हुआ था, जो आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर राख हो गया. दिनेश यादव ने बताया कि उनके वृद्ध पिता बालेश्वर यादव, जो पास के घर में सो रहे थे, मवेशियों की चीख-पुकार सुनकर जागे और बाहर निकलकर देखा कि फूस के छप्पर में आग लगी हुई थी. ग्रामीण और परिवारजन आग बुझाने और मवेशियों को बाहर निकालने में जुट गये. हालांकि अधिकांश मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक भैंस को बचाया नहीं जा सका. घटना की सूचना संबंधित अंचलाधिकारी को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है