Jehanabad : उन्नत व्यवसायिक कृषि के लिए बैंक से संपर्क कर लाभ उठाएं किसान : एडीएम

आत्मा कार्यालय द्वारा संयुक्त कृषि भवन परिसर में जिलास्तरीय दो दिवसीय किसान मेला सह पशु प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,

By MINTU KUMAR | December 23, 2025 10:38 PM

जहानाबाद नगर

. आत्मा कार्यालय द्वारा संयुक्त कृषि भवन परिसर में जिलास्तरीय दो दिवसीय किसान मेला सह पशु प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसका विधिवत शुभारंभ एडीएम विभागीय जांच विनय कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में उपाध्यक्ष, जिला कार्य. कार्य समिति दिलीप कुशवाहा भी उपस्थित थे. अपने संबोधन में अपर समाहर्ता के द्वारा कहा गया कि कृषि विभाग, पशुपालन विभाग के सभी पदाधिकारी व कर्मियों के सहयोग से इस मेला का आयोजन किया गया है. उन्होंने किसानों को विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅल का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त करने का आह्वान किया एवं किसान को उन्नत व्यवसायिक कृषि के लिए बैंक से भी संपर्क कर लाभ उठाने की सलाह दी. उनके द्वारा किसान मेला में लगाये गये विभिन्न स्टॉल एवं पशु प्रदर्शनी का भी भ्रमण किया गया. उपाध्यक्ष, जिला कार्य समिति के द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया गया एवं किसानों को सरकार की सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी संभावना के द्वारा आत्मा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं बताया गया कि इस मेला में पारंपरिक खेती से अधिक उद्यान, पशुपालन, मत्स्यपालन, इफको, नाबार्ड, बैंक आदि के स्टॉल लगायी गयी है. साथ ही गाय, भैंस, बकरी, डॉग का पशु प्रदर्शनी भी लगाई गई है. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विनय कुमार के द्वारा बताया गया कि पशुपालन, गायपालन, बकरीपालन, भैंसपालन करने से स्वरोजगार करने की असीम संभावनाए हैं, जिसके लिए विभाग द्वारा योजना एवं प्रशिक्षण के कार्यक्रम कराए जा रहे हैं. पशुपालक किसी भी प्रकार की पशु संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए विभाग द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर 1962 पर संपर्क कर सकते हैं. मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी अहमद अली रजा, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र गंधार डॉ दिनेश महतो, उप निदेशक, कृषि अभियंत्रण अजय कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी रूपेश कुमार अग्रवाल, सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण जावेद आलम, दोनों उप परियोजना निदेशक, आत्मा राकेश कुमार एवं अनुप्रिति माला, सहायक निदेशक, प्रक्षेत्र रामलखन ठाकुर के साथ सभी जिलास्तरीय, प्रखण्डस्तरीय पदाधिकारी, कर्मीगण उपस्थित थे. मंच का संचालन किसान सलाहकार देवेन्द्र कुमार के द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है