दो केंद्रों पर शुरू हुआ इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा तथा वार्षिक-माध्यमिक परीक्षा की व्यवहृत उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए जिले में चार मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है.
जहानाबाद नगर.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा तथा वार्षिक-माध्यमिक परीक्षा की व्यवहृत उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए जिले में चार मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. दो मूल्यांकन केंद्रों पर इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य गुरुवार को आरंभ हुआ. जबकि दो मूल्यांकन केंद्रों पर माध्यमिक परीक्षा के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य एक मार्च से आरंभ होगा. इंटरमीडिएट के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 फरवरी से आठ मार्च तक तथा मैट्रिक के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 1-10 मार्च तक होगा. मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन के पहले दिन परीक्षकों ने अपना योगदान दिया. योगदान देने के साथ ही उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य भी शुरू हो गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा काफी संख्या में शिक्षकों को वीक्षक के रूप में तैनात किया गया है. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गांधी स्मारक इंटर विद्यालय मूल्यांकन केंद्र पर लगभग सभी परीक्षकों ने अपना योगदान दे दिया है. जबकि राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय मूल्यांकन केंद्र पर 11 परीक्षकों ने अपना योगदान नहीं दिया है. गांधी स्मारक इंटर विद्यालय मूल्यांकन केंद्र पर 48540 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा जबकि राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय मूल्यांकन केंद्र पर 47924 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा़ ऐसे में विभाग द्वारा वैसे परीक्षकों को योगदान देने के लिए निर्देशित किया जा रहा है जिन्होंने अब तक अपना योगदान नहीं दिया है. दोनों केंद्रों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किये गये हैं, ताकि मूल्यांकन कार्य में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो. केंद्र के 200 मीटर की परिधि में लगा है निषेधाज्ञा : मूल्यांकन केंद्र पूर्णत: कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में संचालित हो, इसके लिए मूल्यांकन केंद्रों पर होने वाली भीड़-भाड़ को नियंत्रित किया जाना आवश्यक है. ऐसे में एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा द्वारा मूल्यांकन केंद्रों पर 27 फरवरी से 10 मार्च तक मूल्यांकन अवधि के दौरान सुबह आठ बजे से संध्या 6 बजे तक निषेधाज्ञा लागू किया गया है. मूल्यांकन केंद्र के 200 गज की परिधि में यह निषेधाज्ञा प्रभावी होगी. मूल्यांकन कार्य में संलग्न कर्मियों को छोड़ कर सभी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित किया गया है. निषिद्ध क्षेत्र में किसी प्रकार का हथियार ले जाना या उसका प्रदर्शन करना वर्जित रहेगा. साथ ही निषिद्ध क्षेत्र में कर्तव्य पर उपस्थित लोगों के अलावा अन्य व्यक्तियों का आना-जाना या मटरगश्ती करना वर्जित रहेगा. मूल्यांकन केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को भी तैनात किया गया है, ताकि मूल्यांकन केंद्र में कोई भी अनाधिकृत रूप से प्रवेश नहीं कर सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
