Jehanabad : नोटिस देने के बाद भी नहीं हटाया गया अतिक्रमण

जहानाबाद प्रखंड क्षेत्र में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. प्रखंड के कई गांवों में अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर उन्हें नोटिस भेजा गया था,

By MINTU KUMAR | December 24, 2025 10:54 PM

जहानाबाद

. जहानाबाद प्रखंड क्षेत्र में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. प्रखंड के कई गांवों में अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर उन्हें नोटिस भेजा गया था, लेकिन नोटिस के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाये जाने पर अब बलपूर्वक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. अंचल अधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति एवं पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग की गयी थी, जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने सहमति देते हुए मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी है तथा आवश्यक पुलिस बल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व अंचल अधिकारी के नेतृत्व में जहानाबाद प्रखंड अंतर्गत सुल्तानी गांव में बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया गया था. साईं सेंट्रल स्कूल के समीप गैरमजरूआ जमीन पर आठ लोगों द्वारा कच्चा एवं पक्का मकान बनाकर कब्जा किया गया था, जिसे प्रशासन द्वारा हटाया गया। इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

प्रशासन की ओर से अतिक्रमणकारियों को तीन बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिससे स्पष्ट है कि नोटिस का कोई असर नहीं पड़ा. इसके परिणामस्वरूप अब अंचल अधिकारी द्वारा बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया है. सब कुछ अनुकूल रहा तो आगामी एक सप्ताह के भीतर जहानाबाद प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में युद्धस्तर पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जाएगा और सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है