Jehanabad : अतिक्रमण हटाने के बावजूद जाम की समस्या बरकरार
हुलासगंज बाजार के मेन रोड पर हाल ही में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी, लेकिन यह अधूरी साबित हो रही है.
हुलासगंज
. हुलासगंज बाजार के मेन रोड पर हाल ही में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी, लेकिन यह अधूरी साबित हो रही है. सड़क के किनारे मिट्टी भरकर सब्जी बेचने वालों को हटाए नहीं जाने के कारण बाजार क्षेत्र में जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के दोनों किनारों पर मिट्टी भरकर उसे सड़क से ऊंचा कर दिया गया है. सुबह होते ही सब्जी विक्रेता इन स्थानों पर अपनी दुकानें सजा लेते हैं. सड़क से ऊंचाई अधिक होने के कारण लोग मोटरसाइकिल और अन्य वाहन सड़क पर ही खड़े करने को मजबूर हो जाते हैं, जिससे आए दिन भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. बाजारवासियों और राहगीरों ने बताया कि सड़क पर खड़े वाहनों के कारण दूसरी ओर से आने-जाने वाली गाड़ियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कई बार स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि एंबुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं के वाहनों को निकलने में परेशानी होती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है. इस समस्या को लेकर बाजारवासियों ने डीएम से मांग की है कि सड़क के दोनों किनारों पर भरी गई मिट्टी को हटाकर सड़क को समतल किया जाए, ताकि वाहन सुरक्षित रूप से पार्क किए जा सकें और अव्यवस्थित पार्किंग पर रोक लगाई जा सके. लोगों का कहना है कि यदि यह व्यवस्था जल्द नहीं की गई तो जाम और दुर्घटनाओं की घटनाएं बढ़ती जाएंगी. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि स्थायी समाधान निकालते हुए हुलासगंज बाजार को जाम मुक्त बनाया जाए, जिससे आमजन को राहत मिले और यातायात सुचारु रूप से संचालित हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
