Jehanabad : जदयू की बैठक में सदस्यता अभियान को सफल बनाने का लिया गया निर्णय

नगर पंचायत के गोपालगंज बाजार स्थित निजी उत्सव हॉल में शनिवार को जनता दल यूनाइटेड की बैठक आयोजित की गयी.

By MINTU KUMAR | December 27, 2025 10:59 PM

घोसी. नगर पंचायत के गोपालगंज बाजार स्थित निजी उत्सव हॉल में शनिवार को जनता दल यूनाइटेड की बैठक आयोजित की गयी. नगर पंचायत घोसी के जदयू अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य विनोद कुमार केशरी ने बताया कि आयोजित बैठक में वर्ष जनवरी 2026 से वर्ष 2028 तक सदस्यता अभियान को सफल बनाना है. साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करना एवं सरकार की योजनाओं को गांव के हर घर तक पहुंचाना, प्रचार-प्रसार करना एवं हर घर सदस्यता अभियान चलाया जाना है. इन सभी बिंदुओं पर बैठक में चर्चा हुई है. बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत घोसी के जदयू अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य विनोद कुमार केशरी ने किया. जबकि संचालन प्रखंड अध्यक्ष राजेश शर्मा ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ऋतुराज कुमार, जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, प्रदेश महासचिव राजीव नयन उर्फ राजू शर्मा, जिला संगठन प्रभारी राजेश पटेल, जदयू नेता एवं अधिवक्ता सुरेंद्र प्रसाद सिंह,प्रमिला कुशवाहा, मनोरमा देवी थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है