Jehanabad : उपभोक्ता अदालत में कम समय में पा सकते हैं राहत

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जहानाबाद उपभोक्ता आयोग में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By MINTU KUMAR | December 24, 2025 10:53 PM

जहानाबाद नगर. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जहानाबाद उपभोक्ता आयोग में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोग के सदस्य सैयद मोहताशिम अख्तर ने की. इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता और आमजन उपस्थित रहे. कार्यक्रम में वक्ताओं ने उपभोक्ता आयोग की प्रक्रिया और महत्व के बारे में जानकारी दी. अधिवक्ता बिंदुभूषण प्रसाद ने बताया कि उपभोक्ता आयोग में ऑनलाइन केस दायर किये जा सकते हैं और जहानाबाद उपभोक्ता आयोग में मामलों का निष्पादन बहुत कम समय में हो रहा है, जिससे शिकायतकर्ताओं को जल्दी राहत मिल रही है. उन्होंने इ-जागृति ऐप के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद ही ऑनलाइन केस फाइल किया जा सकता है. अधिवक्ता श्याम बिहारी शर्मा ने उपस्थित आमजन को विस्तृत रूप से उपभोक्ता आयोग की कार्यप्रणाली से अवगत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है