Jehanabad : मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रवेश ठाकुर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया.

By MINTU KUMAR | December 21, 2025 10:49 PM

जहानाबाद नगर. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रवेश ठाकुर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन जिला कांग्रेस कार्यालय से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अरवल मोड़ पर समाप्त किया गया. अरवल मोड़ पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम मनरेगा का नाम बदलकर न सिर्फ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किया है बल्कि उनके विरासत को खत्म करने की कोशिश है. मनरेगा का नाम बदलकर केंद्र सरकार गरीब, मजदूर, किसान का अधिकार खत्म किया, उनको 100 दिन के काम की गारंटी पर संकट खड़ा कर दिया. नए कानून में राज्यों पर अधिक भार दिया है. इसमें केंद्र 60 परसेंट और राज्य सरकार को 40 परसेंट देना है. नाम बदलने से न सिर्फ देश को आर्थिक नुकसान होगा बल्कि गरीब, किसान, मजदूर को काम नहीं मिलेगा. प्रदर्शन में जिला कांग्रेस के प्रवक्ता प्रो भूषण कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रो खलील अंसारी, कन्हाई शर्मा, अयूब अंसारी, दुर्गेश पांडेय शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है