न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मंडल कारा का किया औचक निरीक्षण

शनिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया गया.

By AMLESH PRASAD | November 29, 2025 9:31 PM

काको. शनिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल वार्ड, महिला वार्ड से लेकर संपूर्ण कारा परिसर का विस्तृत व सघन अवलोकन किया. इस दौरान परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था तथा कैदियों के लिए उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का गहनतापूर्वक जायज़ा लिया गया. निरीक्षण के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जेल प्रशासन की कार्यकुशलता और समुचित प्रबंधन पर संतोष प्रकट किया. उन्होंने कहा कि कारा परिसर में स्वच्छता, अनुशासन और प्रशासनिक व्यवस्था का स्तर संतोषजनक और अपेक्षाओं के अनुरूप है. मेडिकल वार्ड में उपलब्ध प्राथमिक सुविधाओं, महिला वार्ड की सुरक्षा व्यवस्था तथा नियमित मॉनिटरिंग को भी उन्होंने सराहा. निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक अजीत कुमार, उपाधीक्षक भोला प्रसाद शर्मा, सहायक अधीक्षक सुधीर कुमार, मो अख्तर हुसैन, राजीव कुमार, निधि कुमारी, उच्च कछपाल रामबाबू, सितेश कुमार सहित कारा प्रशासन के अन्य कर्मी मौजूद रहे. जेल अधीक्षक ने बताया कि कैदियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सुधारात्मक गतिविधियों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है तथा नियमित निरीक्षण से व्यवस्थाओं के और अधिक सुदृढ़ होने में सहायता मिलती है. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट का यह निरीक्षण कारा प्रशासन के मनोबल को बढ़ाने वाला साबित हुआ है और इससे यह संदेश गया है कि जेल व्यवस्था के हर पहलू की समय-समय पर न्यायिक निगरानी सुनिश्चित की जाती है, ताकि कैदियों को संविधान सम्मत अधिकार और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है