Jehanabad : लंबित कार्यों को प्राथमिकता देते हुए समय पर कराएं पूरा : एडीएम

ीएम अलंकृता पांडेय के निर्देश पर एडीएम अनिल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिलास्तरीय जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.

By MINTU KUMAR | September 10, 2025 11:12 PM

जहानाबाद नगर. डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देश पर एडीएम अनिल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिलास्तरीय जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में बताया गया कि प्रत्येक जिला में जिला सहकारी विकास समिति का गठन किया गया है, जिसकी बैठक प्रतिमाह आयोजित की जानी है. बैठक में सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार एवं सहकारिता विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की जाती है. बैठक के दौरान जहानाबाद जिले के सहकारी क्षेत्र से संबंधित विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों की समीक्षा की गई. इसमें प्रमुख रूप से पैक्स कम्प्यूटरीकरण, कॉमन सर्विस सेंटर, जन औषधि केन्द्र, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र, विकेन्द्रीकृत अन्न भंडारण योजना, किसान उत्पादक संगठन का गठन, राष्ट्रीय स्तर की तीन बहुराज्यीय सहकारी समितियों की सदस्यता, एनसीडी पोर्टल पर समितियों का अद्यतन, पैक्स में बहु-सेवाओं की उपलब्धता, तथा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के एसओपी के तहत कार्यक्रमों की अनुश्रवण की समीक्षा की गई. इसमें सहकारी बैंकों को सीजीटीएमएसई के सदस्य ऋणदाता संस्थान के रूप में शामिल करने, आधार सक्षम भुगतान प्रणाली लागू करने एवं सहकारिता में सहकार कार्यक्रम के अंतर्गत समितियों का खाता सहकारी बैंक में खोलने जैसे विषय शामिल थे. बैठक में गोदाम निर्माण, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, धान अधिप्राप्ति एवं सीएमआर आपूर्ति, पैक्स के माध्यम से जन वितरण प्रणाली, उपयोगिता प्रमाण-पत्र, नीलाम वाद, समितियों का अंकेक्षण एवं बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है